Jos Buttler ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 रनों की पारी खेलकर तोड़ा Phil Salt का महारिकॉर्ड
Jos Buttler Record: इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) ने बीते रविवार, 8 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले (ENG vs WI 2nd T20I) में 36 बॉल पर 47 रनों की शानदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है…
Jos Buttler Record: इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) ने बीते रविवार, 8 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले (ENG vs WI 2nd T20I) में 36 बॉल पर 47 रनों की शानदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि जोस ने फिल साल्ट का एक महारिकॉर्ड तोड़ा है।
दरअसल, जोस बटलर अब इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 24 मैचों की 22 इनिंग में 5 अर्धशतक ठोककर 658 रन बनाते हुए ये गज़ब रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि फिल साल्ट ने इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज के सामने 14 टी20 मैचों की 13 इनिंग में 640 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
जोस बटलर - 24 मैचों की 22 इनिंग में 658 रन
फिल साल्ट - 14 मैचों की 13 इनिंग में 640 रन
एलेक्स हेल्स - 13 मैचों की 13 इनिंग में 423 रन
इयोन मोर्गन - 15 मैचों की 15 इनिंग में 258 रन