12 चौके 3 छक्के और 75 रन! फॉर्म में लौट आया सचिन, सहवाग और लारा की क्वालिटी वाला पृथ्वी; SKY की टीम की करी बुरी तरह धुनाई

12 चौके 3 छक्के और 75 रन! फॉर्म में लौट आया सचिन, सहवाग और लारा की क्वालिटी वाला पृथ्वी; SKY की टीम
Prithvi Shaw, T20 Mumbai 2025: टी20 मुंबई 2025 टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला बीते रविवार, 08 जून को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था जहां पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली नॉर्थ मुंबई पैंथर्स टीम ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली ट्रायम्फ नाइट्स एमएनई को 38 रनों से हराते हुए बुरी तरह धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच पृथ्वी शॉ ने एक तूफानी अर्धशतक पारी खेली जिसके लिए अब हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi