12 चौके 3 छक्के और 75 रन! फॉर्म में लौट आया सचिन, सहवाग और लारा की क्वालिटी वाला पृथ्वी; SKY की टीम की करी बुरी तरह धुनाई
टी20 मुंबई 2025 टूर्नामेंट के 19वें मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने नॉर्थ मुंबई पैंथर्स टीम के लिए तूफानी पारी खेली और 34 बॉल पर 12 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 220.59 की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए।

Prithvi Shaw, T20 Mumbai 2025: टी20 मुंबई 2025 टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला बीते रविवार, 08 जून को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था जहां पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली नॉर्थ मुंबई पैंथर्स टीम ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली ट्रायम्फ नाइट्स एमएनई को 38 रनों से हराते हुए बुरी तरह धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच पृथ्वी शॉ ने एक तूफानी अर्धशतक पारी खेली जिसके लिए अब हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के लिए ओपनिंग करते हुए महज़ 34 बॉल पर 12 चौके और 3 छक्के ठोककर 220.59 की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए। खास बात ये है कि इसी बीच एक समय ऐसा भी आया जब पृथ्वी ने अपनी टीम की इनिंग के चौथे ओवर में एक छक्का और तीन चौके जड़ते हुए 19 रन और पांचवें ओवर में एक छक्का और 5 चौके ठोकते हुए पूरे 26 रन जोड़े।
@T20Mumbai Prithvi Shaw slams quickfire 75 off 34 balls to lead North Mumbai Panthers to a win over Suryakumar Yadav's Triumph Knights MNE pic.twitter.com/nUfcQLiuFk
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) June 8, 2025
बता दें की साल 2017/18 में टीम इंडिया ने पृथ्वी शॉ की लीडरशिप में अंडर19 का वर्ल्ड कप टाइटल जीता था जिसके बाद क्रिकेट के दिग्गज उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा से करने लगे थे। हालांकि बीते समय में पृथ्वी के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली जिस वज़ह से उन्होंने ना सिर्फ टीम इंडिया में अपना स्थान खोया, बल्कि वो आईपीएल के 18वें सीजन में भी किसी टीम के द्वारा नहीं चुने गए।
हालांकि अब पृथ्वी की फॉर्म में वापसी के संकेत मिले हैं, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आगामी समय में भी ऐसा ही प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं। अगर ये यंग बैटर अपनी फिटनेस और बैटिंग टेक्निक में और सुधार करता है तो इसमें कोई शक नहीं की वो भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बार फिर बड़े मंच पर जलवा दिखाते नज़र आएंगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर टी20 मुंबई 2025 में पृथ्वी के प्रदर्शन की तो वो 5 मैचों में 27.40 की औसत और 163 की स्ट्राइक रेट से 137 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 5 छक्के जड़े हैं। ये भी जान लीजिए कि उन्होंने देश के लिए अब तक 5 टेस्ट में 42.27 की औसत से 339 रन और 6 वनडे मैचों में 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं।