IND vs PAK: पाकिस्तानी की प्लेइंग XI से बाहर हो सकता है ये धाकड़ बल्लेबाज, रमीज राजा भी बोले - 'ड्रॉप कर दो'
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। पाकिस्तान की टीम गजब की फॉर्म में दिख रही है, लेकिन इसी बीच टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान बीते समय में एक कमजोर कड़ी बनकर…
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। पाकिस्तान की टीम गजब की फॉर्म में दिख रही है, लेकिन इसी बीच टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान बीते समय में एक कमजोर कड़ी बनकर सामने आए हैं। नेपाल के खिलाफ भी इस विस्फोटक बल्लेबाज का बल्ला बिल्कुल नहीं चला और वह 20 गेंदों पर महज 14 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए ऐसे में अब पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने फखर को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने की बात कही है।