एशिया कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। पाकिस्तान की टीम गजब की फॉर्म में दिख रही है, लेकिन इसी बीच टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान बीते समय में एक कमजोर कड़ी बनकर सामने आए हैं। नेपाल के खिलाफ भी इस विस्फोटक बल्लेबाज का बल्ला बिल्कुल नहीं चला और वह 20 गेंदों पर महज 14 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए ऐसे में अब पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने फखर को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने की बात कही है।
दरअसल, रमीज राजा का मानना है कि फखर फिलहाल अपने करियर के कठिन दौर से गुजर रहे हैं। यहां उनका बॉडी लेंग्वेज भी ठीक नहीं है ऐसे में 2 सितंबर को भारत के साथ होने वाले पाकिस्तान के बड़े मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के खिलाफ अगर फखर के साथ उनके साथी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक भी फेल हो जाते हैं तो पाकिस्तान की टीम काफी मुश्किलों में पड़ सकती है।
उन्होंने अपने यू्ट्यूब चैनल पर एक वीडियो किया जिसमें उन्होंने कहा, 'फखर जमान की बॉडी लेंग्वेज ठीक नहीं दिख रही और पाकिस्तान को इस वक्त ऐसा ओपनर चाहिए जो रन बना सके। अगर इमाम उल हक भी जल्दी आउट हो गए तो फिर दबाव बढ़ जाएगा (भारत के खिलाफ) पाकिस्तान को फखर के खेल की समीक्षा करनी होगी। मुझे लगता है कि उन्हें रेस्ट दिया जाना चाहिए। उन्हें बाहर करना सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि टीम के लिए भी अच्छा होगा। वो अच्छे खिलाड़ी हैं, उन्हें काफी मौके मिले हैं लेकिन जिस तरह के खराब फॉर्म से वो गुजर रहे, ऐसे में उन्हें भारत के खिलाफ मौका दिए जाने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं।'