एशिया कप से पहले बोले रवि शास्त्री, केएल राहुल नहीं ये खिलाड़ी होना चाहिए टीम का हिस्सा
एशिया कप 2023 बेहद करीब है। इस साल यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की अगुवाई में श्रीलंका और पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले एशियाई देशों के लिए अपनी टीम को एशिया कप में अजमाने का अच्छा मौका होगा। ऐसे में सभी की निगाहें इंडियन टीम पर टिकी हैं।…
एशिया कप 2023 बेहद करीब है। इस साल यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की अगुवाई में श्रीलंका और पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले एशियाई देशों के लिए अपनी टीम को एशिया कप में अजमाने का अच्छा मौका होगा। ऐसे में सभी की निगाहें इंडियन टीम पर टिकी हैं। भारतीय फैंस यह जानना चाहते है कि चयनकर्ता एशिया कप के लिए किन खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाते हैं, लेकिन अब तक इसका फैसला नहीं हुआ है। हालांकि इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने इस मुद्दे पर अपना मत रखा है।