ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्टाप ऑलराउंडर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार (11 जनवरी) को इसकी जानकारी दी।
जडेजा सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान मिचेल स्टार्क की बाउंसर पर चोटिल हो गए थे। स्कैन के बाद पता चला कि उनके बाएं हाथ का अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है।
जडेजा भारत लौटने से पहले सिडनी में हाथ के स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सलाह लेंगे। इसके बाद वह अपनी चोट से उभरने के लिए बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में जाएंगे।
Ravindra Jadeja ruled out of Border-Gavaskar Test series.
— BCCI (@BCCI) January 11, 2021
More details - https://t.co/ql3fl0a2zO #AUSvIND pic.twitter.com/RFBR0tBvls
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे। इसले अलावा चोटिल होने से पहले नाबाद 28 रन बनाए थे।