RCB Vs LSG: बेंगलुरु ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन में है यह बदलाब
आईपीएल 2025 के 70वें और आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी लखनऊ की टीम इस…
आईपीएल 2025 के 70वें और आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी लखनऊ की टीम इस मुकाबले को जीत के साथ सीजन का अंत करने उतरी है, वहीं बेंगलुरु की नजर इस मैच को जीतकर टॉप-2 में जगह बनाने पर है।
इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में रजत पाटीदार की गैरमौजूदगी में एक बार फिर जितेश शर्मा आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पाटीदार इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नजर आएंगे। बेंगलुरु ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं। टिम डेविड की जगह लियाम लिविंगस्टोन और लुंगी एनगिडी की जगह नुवान तुषारा को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। मैथ्यू ब्रीत्जके और दिग्वेश राठी को टीम में शामिल किया है
टीमें इस मैच के लिए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा।
इंपैक्ट सब: टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, सुयश शर्मा, रासिख सलाम, मनोज भंडांगे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: मिचेल मार्श, मैथ्यू ब्रीत्जके, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, विलियम ओ'रूर्के।
इंपैक्ट सब: युवराज चौधरी, अर्शिन कुलकर्णी, आकाश सिह, प्रिंस यादव और रवि यादव