
आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में एक और मौका मिलेगा।
आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में आमने-सामने हो रही पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें क्वालिफायर-1 में भिड़ रही हैं। मुल्लांपुर के नए स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। बेंगलुरु की कप्तानी इस अहम मैच में रजत पाटीदार कर रहे हैं।
आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हुई है और वे नुवान तुषारा की जगह खेल रहे हैं। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी एक बदलाव किया है। मार्को यानसेन की जगह अफगान ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को मौका मिला है।
पंजाब और बेंगलुरु के बीच अब तक आईपीएल में 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पंजाब ने 18 और बेंगलुरु ने 17 बार जीत दर्ज की है। इसी मैदान पर पिछली भिड़ंत में आरसीबी ने पंजाब को 7 विकेट से हराया था। दोनों टीमें इस बार प्लेऑफ में नई शुरुआत और फाइनल की उम्मीदों के साथ मैदान में उतरी हैं।
टीमें इस मैच के लिए
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमिसन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजयकुमार विशाक, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मयंक अग्रवाल, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह।