कारगिल की याद दिलाकर धवन ने दिया अफरीदी को करारा जवाब, अब अफरीदी बोले– 'आओ चाय पिलाता हूं'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के कश्मीर और भारतीय सेना पर विवादित बयान के बाद शिखर धवन ने उन्हें करारा जवाब दिया। धवन ने कारगिल का जिक्र करते हुए कहा कि हम वहां भी जीते थे और हमें अपनी सेना पर गर्व है। इसके जवाब में अफरीदी ने तंज…
Advertisement
कारगिल की याद दिलाकर धवन ने दिया अफरीदी को करारा जवाब, अब अफरीदी बोले– 'आओ चाय पिलाता हूं'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के कश्मीर और भारतीय सेना पर विवादित बयान के बाद शिखर धवन ने उन्हें करारा जवाब दिया। धवन ने कारगिल का जिक्र करते हुए कहा कि हम वहां भी जीते थे और हमें अपनी सेना पर गर्व है। इसके जवाब में अफरीदी ने तंज कसते हुए कहा– "छोड़ो जीत-हार की बातें, आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं।" उनकी यह बात 2019 के विंग कमांडर अभिनंदन की मशहूर “फैंटास्टिक टी” लाइन की याद दिला गई।