रिंकू सिंह ने सिर्फ 11 पारी में वो किया, जो रविंद्र जडेजा अपने पूरे T20I करियर में नहीं किया,देखें आंकड़े
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है। अगस्त 2023 में डेब्यू करने वाले रिंकू ने अभी तक भारत के लिए 11 पारियों में 356 रन बनाए…
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है। अगस्त 2023 में डेब्यू करने वाले रिंकू ने अभी तक भारत के लिए 11 पारियों में 356 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 31 चौके औऱ 20 छक्के जड़े हैं यानी 51 बाउंड्रीज।
वहीं भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस फॉर्मेट में बाउंड्रीज जड़ने के मामले में रिंकू से पीछे हैं। टी-20 इंटरनेशनल में 36 पारियां खेल चुके जडेजा ने 480 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 36 चौके और 13 छक्के जड़े हैं यानी 49 बाउंड्रीज।
बता दें कि भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है, जहां 1 जून को उसे अपना पहला वॉर्मअप मैच खेलना है। भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
#Cricket #India #T20WorldCup #RinkuSingh #RavindraJadeja pic.twitter.com/P5E75ZHLmN
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 1, 2024