मार्को यान्सेन के तूफानी अर्धशतक के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने बुधवार (18 फरवरी) को न्यूलैंड्स में खेले गए SA20 2023 के मुकाबले में एमआई केपटाउन को 2 विकेट से हरा दिया।
एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। ग्रांट रोएलोफसेन ने 36 गेंदों में 56 रन और रयान रिकेलटन ने 36 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। निचले क्रम में ओडियन स्मिथ ने 13 गेंद में 25 रन और डेलानो पोटगीटर ने 13 गेंद में 21 रन बनाए।
सनराइजर्स के लिए ओटनील बार्टमैन-रूलोफ वैन डेर मर्व ने दो-दो, सिसांडी मंगला और कप्तान एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट लिया।
सनराइजर्स ने 3 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। 100 रन के स्कोर से पहले आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्को यान्सेन ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। यान्सेन ने 27 गेंदों में तीन चौकों औऱ सात छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 54 रन 10 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
एमआई के लिए कागिसो रबाडा ने तीन विकेट, सैम कुरेन-जोफ्रा आर्चर और कप्तान राशिद खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Marco Jansen is the Hero, What a knock.pic.twitter.com/jOLG4JDhQl
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 18, 2023