W,W,W: शबनम इस्माइल ने हैट्रिक चटकाकर 5 गेंदों पर डिफेंड किए 8 रन; हार के मुंह से खींच निकाली जीत
Shabnim Ismail Hat-Trick: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड क्रिकेट को कई गन गेंदबाज दिये हैं और उन्हीं में से एक हैं शबनम इस्माइल। जी हां, साउथ अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बरपाती हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला…
Advertisement
W,W,W: शबनम इस्माइल ने हैट्रिक चटकाकर 5 गेंदों पर डिफेंड किए 8 रन; हार के मुंह से खींच निकाली जीत
Shabnim Ismail Hat-Trick: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड क्रिकेट को कई गन गेंदबाज दिये हैं और उन्हीं में से एक हैं शबनम इस्माइल। जी हां, साउथ अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बरपाती हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, शबनम इस्माइल इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रही है जिसके दौरान बीती शाम उन्होंने हैट्रिक सहित आखिरी 5 गेंदों पर 8 रन डिफेंड करके अपनी टीम को हार के मुंह से जीत दिलवाई।