Shabnim Ismail Hat-Trick: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड क्रिकेट को कई गन गेंदबाज दिये हैं और उन्हीं में से एक हैं शबनम इस्माइल। जी हां, साउथ अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बरपाती हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, शबनम इस्माइल इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रही है जिसके दौरान बीती शाम उन्होंने हैट्रिक सहित आखिरी 5 गेंदों पर 8 रन डिफेंड करके अपनी टीम को हार के मुंह से जीत दिलवाई।
जी हां, भले ही शबनम इस्माइल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुकी है, लेकिन उनकी पेस में अब तक बिल्कुल भी कमी नहीं आई है। दरअसल, बीती शाम यानी गुरुवार को द हंड्रेड 2023 (महिला) का 14वां मुकाबला वेल्श फायर औऱ बर्मिंघम फीनिक्स के बीच खेला गया था। बर्मिंघम फीनिक्स की टीम जीत के काफी करीब थी। उन्हें आखिरी 5 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाने थे, लेकिन यहां शबनम इस्माइल ने पूरा गेम बदल कर रख दिया।
Shabnim Ismail had to defend 8 Runs in the last 5.
— Female Cricket (@imfemalecricket) August 10, 2023
Her spell: ,, W, W, W #CricketTwitter #TheHundred pic.twitter.com/vNu7DiM6dB
शबनम इस्माल की पहली दो गेंदों पर विपक्षी टीम ने एक चौका जड़कर कुल 5 रन बटोरे। लेकिन इसके बाद अगली तीन गेंदों पर शबनम ने पहले टेस फ्लिंटॉफ (55), फिर एरिन बर्न्स, और आखिरी गेंद पर ईसी वोंग को क्लीन बोल्ड किया और अपनी हैट्रिक हासिल करके टीम को जीत दिलवाई। बता दें कि इस्माइल ने इस मुकाबले में 20 गेंदों पर 31 रन देकर 3 विकेट झटके थे। यही वजह है हर जगह शबनम इस्माइल की चर्चा हो रही है।