शाकिब अल हसन के पास इतिहास रचने का मौका, दुनिया का एक गेंदबाज ही बना पाया है ये रिकॉर्ड
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के पास शनिवार (8 जून) को श्रीलंका के खिलाफ डलास के ग्रैंड पिएरे स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
शाकिब अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह…
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के पास शनिवार (8 जून) को श्रीलंका के खिलाफ डलास के ग्रैंड पिएरे स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
शाकिब अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगे। इस फॉर्मेट के इतिहास में अभी तक सिर्फ एक गेंदबाज ने ही 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। शाकिब अभी तक 120 पारियों में 146 विकेट हासिल कर चुके हैं। टी-20 इंटरनेशनल में विकेट के मामले में उनसे आगे सिर्फ टिम साउदी हैं, जिनके नाम 120 पारियों में 157 विकेट दर्ज हैं।
इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में 2500 रन पूरे करने के लिए 60 रन की दरकार है। अभी तक उन्होंने 120 पारियों में 23.46 की औसत से 2460 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि बांग्लादेश का इस वर्ल्ड कप का यह पहला मैच है। वहीं श्रीलंका को पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार मिली थी।