रोहित, विराट के बाद क्लासेन ने इम्पैक्ट रूल पर जताई अपनी नाराजगी, कहीं ये बड़ी बात
हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर के रूल ने काफी चर्चा बटोरी थी। हालांकि इसकी शुरुआत बीसीसीआई ने लीग को रोमांचक बनाने के लिए 2023 में की थी। इस रूल से से ना सिर्फ क्रिकेट एक्सपर्ट्स बल्कि खेल प्रेमी भी इस नियम को लेकर काफी उत्साहित…
हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर के रूल ने काफी चर्चा बटोरी थी। हालांकि इसकी शुरुआत बीसीसीआई ने लीग को रोमांचक बनाने के लिए 2023 में की थी। इस रूल से से ना सिर्फ क्रिकेट एक्सपर्ट्स बल्कि खेल प्रेमी भी इस नियम को लेकर काफी उत्साहित दिखे लेकिन अब एक साल बाद ही इस नियम को लेकर रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी सवाल उठा चुके हैं। अब इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने कहा है कि, बल्लेबाज की क्रिएटिविटी बरकरार रखने के लिए इसे इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहना चाहिए।