SA W vs ENG W Semi Final: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 165 रनों का लक्ष्य, वोल्वार्ट और ब्रिट्स ने लगाए अर्द्धशतक
SA W vs ENG W : साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा है। अगर इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल खेलना है तो उन्हें बल्ले से दम दिखाना…
SA W vs ENG W : साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा है। अगर इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल खेलना है तो उन्हें बल्ले से दम दिखाना होगा।
अफ्रीकी टीम के लिए एक बार फिर से दोनों ओपनर्स लोरा वोल्वार्ट और ताज़मिन ब्रिट्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक लगाए। वोल्वार्ट ने 53 रन बनाए तो वहीं, ब्रिट्स ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि अब उनके गेंदबाजों को बाकी का काम करना होगा। इससे पहले टॉस जीतकर अफ्रीकी कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।