SA vs WI: साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी लड़खड़ाई, लेकिन दिन के अंत तक 179 रनों की बढ़त हासिल की
SA vs WI: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन के मैदान पर खेले जा रहे पहले मैच के दूसरे दिन के समाप्ति तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट खोकर 49 रन बना लिए है। इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम मैच में 179 रनों की बढ़त…
SA vs WI: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन के मैदान पर खेले जा रहे पहले मैच के दूसरे दिन के समाप्ति तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट खोकर 49 रन बना लिए है। इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम मैच में 179 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में शतक जड़ने वाले एडन मार्करम 35 रन बनाकर क्रिज पर जमे हुए हैं। खेल के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के अलज़ारी जोसेफ ने 2 तो वहीं केमार रोच और जैसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिए। देखे पूरा स्कोरकार्ड
इससे पहले दिन के शुरुआत करनी उतरी वेस्टइंडीज की टीम शाम होते-होते 212 रनों पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से रेमन रीफर ने 62 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्किया ने 5 विकेट अपने नाम किए।