युवा भारतीय फैंस ने कहा- 'नेपाल को हल्के में मत लेना...', ये टीम पाकिस्तान को देगी टक्कर : सर्वे
Asia Cup: बहुप्रतीक्षित एशिया कप बुधवार (30 अगस्त) को मुल्तान में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले से शुरू होगा। सीवोटर द्वारा किए गए एक स्नैप पोल में, भारत में 18-24 वर्ष के आयु वर्ग के लगभग 57 प्रतिशत खेल प्रेमियों की राय है कि नेपाल की टीम पाकिस्तान को…
Advertisement
Young sports enthusiasts feel Nepal can be a competitor for Pak in Asia Cup: Survey
Asia Cup: बहुप्रतीक्षित एशिया कप बुधवार (30 अगस्त) को मुल्तान में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले से शुरू होगा। सीवोटर द्वारा किए गए एक स्नैप पोल में, भारत में 18-24 वर्ष के आयु वर्ग के लगभग 57 प्रतिशत खेल प्रेमियों की राय है कि नेपाल की टीम पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देगी, जबकि 45-54 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों की राय भी यही है। सर्वे में 1,897 लोगों की राय ली गई।