Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ मैच के लिए टीम की घोषणा की, मैदान पर उतरेंगे ये 11 खिलाड़ी
नेपाल के खिलाफ बुधवार (30 अगस्त) को मुल्तान में होने वाले एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर गिया है। पिछले हफ्ते अफगानिस्तान के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में जो टीम खेली थी तीन बदलाव देखने को मिले हैं।
…
नेपाल के खिलाफ बुधवार (30 अगस्त) को मुल्तान में होने वाले एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर गिया है। पिछले हफ्ते अफगानिस्तान के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में जो टीम खेली थी तीन बदलाव देखने को मिले हैं।
बता दें कि पाकिस्तान और नेपाल की टीम यह पहला इंटरनेशऩल मुकाबला होगा। पाकिस्तान अपना अगला मैच शनिवार (2 सितंबर) को चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ कैंडी के पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला जाएगा। भारत औऱ पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे मैच साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में खेला था।
नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।
Our playing XI for the first match of #AsiaCup2023 #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/U8KaRXDqHH
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 29, 2023