IPL Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक की नीलामी में खरीदे 14 खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट
27 जनवरी, (CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2018 की नीलामी के पहले दिन 12 खिलाड़ी खरीदे औऱ उन्होंने पहले ही शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को रिटेन किया है। जिसके बाद टीम में अब कुल 14 खिलाड़ी हो गए हैं औऱ उनके पास 11 करोड़ 90 लाख रुपए बचे हैं।…
Advertisement
Sunrisers Hyderabad Squad after day 1 of ipl auction 2018
27 जनवरी, (CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2018 की नीलामी के पहले दिन 12 खिलाड़ी खरीदे औऱ उन्होंने पहले ही शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को रिटेन किया है। जिसके बाद टीम में अब कुल 14 खिलाड़ी हो गए हैं औऱ उनके पास 11 करोड़ 90 लाख रुपए बचे हैं। देखिए पूरी टीम... केन विलियमसन – 3 करोड़, रिद्धिमान साहा – 5 करोड़, शिखर धवन – 5.20 करोड़, मनीष पांडे – 11 करोड़, यूसुफ पठान – 1.90 करोड़, कार्लोस ब्रैथवेट – 2 करोड़, शाकिब अल हसन – 2 करोड़, रिकी भुई – 20 लाख, राशिद खान – 9 करोड़, डेविड वॉर्नर – 12.50 करोड़, भुवनेश्वर कुमार – 8.50 करोड़, दीपक हुडा – 3.6 करोड़, सिद्धार्थ कौल – 3.8 करोड़, बेसिल थंपी – 95 लाख