SRH ने आईपीएल 2024 के लिए की नई जर्सी लांच, इस फ्रेंचाइजी से खाती है मेल
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार, 8 मार्च को आईपीएल 2024 से पहले अपनी नई जर्सी लांच की। इसी जर्सी में वो आगामी सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे। SRH की नई जर्सी SA20 लीग की बेहद सफल सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) जर्सी के समान दिखती है। एडेन मार्करम की कप्तानी वाली…
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार, 8 मार्च को आईपीएल 2024 से पहले अपनी नई जर्सी लांच की। इसी जर्सी में वो आगामी सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे। SRH की नई जर्सी SA20 लीग की बेहद सफल सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) जर्सी के समान दिखती है। एडेन मार्करम की कप्तानी वाली SEC ने 2023 और 2024 दोनों में SA20 लीग ट्रॉफी अपने नाम की।
SRH ने सोशल मीडिया पर अपनी नयी जर्सी लांच की। उन्होंने पोस्ट में भुवनेश्वर कुमार की तस्वीर शेयर की जिन्होंने नयी जर्सी पहन रखी थी। हैदराबाद ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "हैदराबाद की भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए तैयार। आईपीएल2024 के लिए हमारा नया धमाकेदार कवच।"
Ready to unleash the fiery heat of Hyderabad
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 7, 2024
Our blazing armour for #IPL2024 #PlayWithFire pic.twitter.com/mMQ5SMQH6O
कुछ दिन पहले, फ्रेंचाइजी ने सीजन 17 से पहले पैट कमिंस को अपना नया कप्तान नामित किया था। कमिंस कोई आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हैदराबाद ने 20.5 करोड़ में खरीदा। था। कमिंस के लिए 2023 शानदार रहा, जहां उन्होंने भारत के खिलाफ WTC फाइनल, वर्ल्ड कप फाइनल जीता।
आईपीएल 2024 के लिए SRH का स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।