IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस साल टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में मुम्बई…
डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस साल टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को हराने के बाद सुपर किंग्स को दो मैचों में हार मिली है। दूसरी ओर, हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था और अब वह जीत का लय बनाए रखना चाहेगी।
इस मैच के लिए सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तीन बदलाव किए हैं। मुरली विजय, ऋतुराज गायकवाड और जोस हेजलवुड को बाहर किया गया है जबकि इनके स्थान पर अंबाती रायडू, शार्दूल ठाकुर और ड्वायन ब्रावो की वापसी हुई है।
दूसरी ओर, वॉर्नर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
टीमें :
सुपर किंग्स : शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ दू प्लेसिस, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वायन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दूल ठाकुर, पीयूष चावला और दीपक चाहर।
सनराइजर्स : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयर्सटो (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और टी. नटराजन।