2025 की सबसे कामयाब बॉलीवुड फिल्म में से एक साबित हो रही है धुरंधर (Dhurandha)। इसमें भी ख़ास चर्चा हो रही है अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna)की। इन दिनों उनके अपने और परिवार के फ़िल्मी बैकग्राउंड के बारे में बहुत कुछ लिखा जा रहा है। वह अपने समय के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे हैं।
अक्षय खन्ना के बारे में एक लगभग अनजान या यूं कह दीजिए कि न मालूम सा फैक्ट है उनका क्रिकेट से बहुत गहरा कनेक्शन। वह भारत के सबसे प्रतिष्ठित और दुनिया भर में मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर एएफएस तल्यारखान (AFS Talyarkhan: एएफएसटी या बॉबी तल्यारखान के नाम से भी मशहूर) के नाती (बेटी के बेटे) हैं। क्रिकेट प्रेमियों की मौजूदा पीढ़ी ने तो शायद बॉबी तल्यारखान का नाम भी न सुना हो लेकिन सच ये है कि भारत में क्रिकेट ब्रॉडकास्ट के इतिहास में उनकी एक ख़ास जगह है और कई लोगों का मानना है कि बॉबी तल्यारखान 'ऑल इंडिया रेडियो पर क्रिकेट की आवाज़' थे।
सबसे पहले, रिश्ते के बारे में बात करते हैं: अक्षय खन्ना अपनी मां, गीतांजलि (विनोद खन्ना की पहली पत्नी) के जरिए तल्यारखान परिवार से जुड़े हैं और अर्देशिर फुरदोरजी सोहराबजी 'बॉबी' तल्यारखान उनके नाना थे। वह पारसी थे। यह 1960 के दशक के आखिर की बात है। जब विनोद खन्ना अपने कॉलेज के थिएटर ग्रुप में शामिल हुए तो वहां उनकी मुलाकात गीतांजलि तल्यारखान से हुई और जल्दी ही प्यार हो गया। गीतांजलि एक मॉडल थीं और वकीलों और बिजनेसमैन का परिवार था उनका। विनोद खन्ना और गीतांजलि का तलाक होने पर अक्षय और उनके भाई की परवरिश गीतांजलि ने ही की थी।