न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज की टीमों का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर कीवी टीम अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कप्तानों के साथ उतरेगी। केन विलियमसन इस पूरी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि एक युवा खिलाड़ी को पहली बार टीम में मौका मिला है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार, 23 दिसंबर को भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15-15 सदस्यीय टीमों की घोषणा कर दी है। यह दौरा 11 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें कीवी टीम उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में खुद को परखना चाहेगी, खासकर भारत और श्रीलंका में फरवरी और मार्च के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड 2026 कप को ध्यान में रखते हुए।
वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। इस फॉर्मेट में टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल को सौंपी गई है। वहीं, टी20 सीरीज के लिए मिचेल सैंटनर कप्तानी करते नजर आएंगे। हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके केन विलियमसन इस दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा भी नहीं हैं। इसके अलावा इस दौरे पर बाएं हाथ के स्पिनर जेडन लेनॉक्स को भी पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।