सरफराज खान के अर्धशतक पर सूर्यकुमार ने दिया अपना रिएक्शन, कहा- शेर भूखा है
सरफराज खान ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ये सरफराज का 5 पारियों में तीसरा अर्धशतक है। अब भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उनके इस अर्धशतक पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सरफराज के लिए…
सरफराज खान ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ये सरफराज का 5 पारियों में तीसरा अर्धशतक है। अब भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उनके इस अर्धशतक पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सरफराज के लिए लिखा शेर भूखा है।
सरफराज ने 60 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जैसे ही पहली पारी में सरफराज खान अपना अर्धशतक बनाने के बाद जश्न मनाने के लिए दौड़े। इसके बाद सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुंबई के बल्लेबाज की तस्वीर के साथ एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा "शेर भूखा है।"
Sky's insta story for Sarfaraz Khan
— . (@onlySKYmatters) March 8, 2024
Well played! #SarfarazKhan #INDvENG #SuryaKumarYadav pic.twitter.com/WY5D7pXpBR
भारतीय टीम की बात करें तो उन्होंने दूसरे दिन स्टंप्स तक 120 ओवर में 8 विकेट खोकर 473 रन बना लिए है और इंग्लैंड पर 255 रन की लीड ले ली है। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 110(150) और कप्तान रोहित शर्मा ने 103(162) रनों की शतकीय पारियां खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 171 (244) रन जोड़े। देवदत्त पडिक्कल ने 65(103) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट शोएब बशीर ने लिए। इंग्लैंड पहली पारी में 218 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था।