T20 WC 2024: प्रतीक अठावले ने जड़ा अर्धशतक, ओमान ने स्कॉटलैंड को दिया 151 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 20वें मैच में ओमान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतीक अठावले (Pratik Athavale) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन का स्कोर बनाया। यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ…
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 20वें मैच में ओमान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतीक अठावले (Pratik Athavale) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन का स्कोर बनाया। यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जा रहा है।
ओमान की तरफ से सबसे ज्यादा रन प्रतीक अठावले ने बनाये। उन्होंने 40 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अयान खान ने 39 गेंद में 4 चौको की मदद से 41 रन की पारी खेली। प्रतीक और अयान ने 5वें विकेट के लिए 43 (41) रन जोड़े। कप्तान आकिब इलियास ने 6 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये। स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट सफयान शरीफ ने हासिल किये। एक-एक विकेट मार्क वॉट, ब्रैड व्हील और क्रिस्टोफर सोल ने एक-एक विकेट लिया।
ओमान की प्लेइंग इलेवन: नसीम खुशी, प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मेहरान खान, रफीउल्लाह, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान।
स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, सफयान शरीफ, ब्रैड व्हील।