आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 45वें मैच में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के अर्धशतक और डेविड मिलर (David Miller) की शानदार पारी की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन का स्कोर बनाया। डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
डी कॉक ने 38 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 22 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। मिलर ने 28 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। रीज़ा हेंड्रिक्स ने 25 गेंद में एक चौके की मदद से 19 रन बनाये। डी कॉक ने हेंड्रिक्स के साथ पहले विकेट के लिए 86 (59) रन जोड़ते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जोफ्रा आर्चर ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट मोईन अली और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला।