T20 WC 2024: अफगानिस्तान ने 125 रन से दर्ज की धमाकेदार जीत, 3 खिलाड़ियों के आगे पस्त हुई पूरी युगांडा टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज़-इब्राहिम जादरान की तूफानी पारियों के बाद फजलहक फारूकी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने मंगलवार (4 जून) को गुयाना क् प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में युगांडा को 125 रन से हरा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा को…
रहमानुल्लाह गुरबाज़-इब्राहिम जादरान की तूफानी पारियों के बाद फजलहक फारूकी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने मंगलवार (4 जून) को गुयाना क् प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में युगांडा को 125 रन से हरा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा को पहले ही ओवर में दो झडके लगे, जिसके बाद टीम उभर नहीं पाई और थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरे। जिस कारण टीम रन पर ही सिमट गई। रॉबिन्सन ओबुया ने 14 रन और रियाज़त अली शाह ने 11 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई और खिलाड़ी दहाईं का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। जिसके चलते युगांडा 16 ओवर में 58 रन पर ऑलआउट हो गई।
अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने 9 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं नवीन उल हक, कप्तान राशिद खान ने 2-2 विकेट और मुजीब उर रहमान ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अफगानिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में 154 रन की साझेदारी की। रहमानुल्लाह ने 45 गेंदों में 4 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए, वहीं इब्राहिम ने 46 गेंदों में 70 रन बनाए,जिसमें 9 चौके और 1 छक्का जड़ा।
युगांडा के लिए कप्तान ब्रायन मसाबा और कॉसमास क्येवूटा ने 2-2 विकेट औऱ अल्पेश रामजानी ने 1 विकेट हासिल किया।