T20 World Cup 2024: कनाडा ने अमेरिका को दिया 195 रन का लक्ष्य, 2 बल्लेबाजों ने ठोके तूफानी पचास
कनाडा ने रविवार (2 जून) को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में अमेरिका को जीत के लिए 195 रन का लक्ष्य दिया है। अमेरिका ने इस मुकाबले मे टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
कनाडा के…
कनाडा ने रविवार (2 जून) को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में अमेरिका को जीत के लिए 195 रन का लक्ष्य दिया है। अमेरिका ने इस मुकाबले मे टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
कनाडा के लिए नवनीत धालीवाल ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। इसके अलावा निकोलस कीर्टन ने 51 रन औऱ श्रेयस मूवा ने नाबाद 32 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत कनाडा ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए।
अमेरिका के लिए अली खान, कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किया।
बता दें कि दोनों टीमें पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही हैं।
टीमें:
कनाडा (प्लेइंग इलेवन): आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), दिलप्रीत सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), निखिल दत्ता, डिलन हेलीगर, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन
अमेरिका (प्लेइंग इलेवन): स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (विकेट कीपर), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर