इस युवा भारतीय बल्लेबाज का बड़ा बयान, कहा- टेस्ट मैच हमेशा मेरी पहली प्राथमिकता है
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही खत्म हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने इस सीरीज में बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। अब युवा क्रिकेटर…
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही खत्म हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने इस सीरीज में बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। अब युवा क्रिकेटर ने सबसे लंबे फॉर्मेट को लेकर कहा है कि टेस्ट मैच हमेशा मेरी पहली प्राथमिकता है। युवा क्रिकेटर अब आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलता हुआ दिखाई देगा।
जुरेल ने कहा कि, "टेस्ट मैच हमेशा मेरी पहली प्राथमिकता है। जब मैं बच्चा था तो मुझसे यह पूछा गया था और मैंने उस समय कहा था कि मैं 200 टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं। मुझे बाद में एहसास हुआ कि 200 टेस्ट बहुत है। (हंसते हुए)" दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 3 टेस्ट मैच खेले है और 63.33 की औसत से 190 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। वहीं आईपीएल में उन्होंने 2023 में राजस्थान के लिए डेब्यू किया था। इस सीजन में उन्होंने 13 मैच खेले और 172.73 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाये है। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 34 रन रहा है।