
15 जुलाई। लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ मिली जीत का श्रेय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम की गेंदबाजी को दिया है। इस मैच में मिली जीत से इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। ऐसे में लीड्स पर खेले जाने वाली तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
मैच के बाद मोर्गन ने कहा,"हमने भारतीय टीम की गेंदबाजी का सामना अच्छे से किया। ट्रैंट ब्रिज के मैच से हमने बहुत कुछ सीखा। यह पूरी तरह से टीम की अच्छी गेंदबाजी का नतीजा था।"
इस मैच में जोए रूट ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 113 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए मोर्गन ने कहा, "स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी ने ही हमारी पारी की नींव को मजबूत बनाया। उन्होंने इस जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई है।"