WPL का अगला सीजन होम-अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, टीमों की संख्या पांच ही रहेगी
WPL: इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष अरुण धूमल ने मंगलवार को महिला प्रीमियर लीग के भविष्य को लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डब्लूपीएल का अगला सीजन होम-अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी की अगले सीजन से टीमें अपने और विरोधी के मैदान पर मुकाबले खेलेंगे।हालाँकि, अगले तीन साल…
WPL: इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष अरुण धूमल ने मंगलवार को महिला प्रीमियर लीग के भविष्य को लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डब्लूपीएल का अगला सीजन होम-अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी की अगले सीजन से टीमें अपने और विरोधी के मैदान पर मुकाबले खेलेंगे।हालाँकि, अगले तीन साल तक टीम की संख्या पांच ही रहेगी।
डब्लूपीएल का पहला सीजन काफी लोकप्रिय रहा। इस टूर्नामेंट का आयोजन महिला टी20 विश्व कप के तुरंत बाद किया गया था इसलिए बीसीसीआई ने सभी मैचों का आयोजन मुंबई में ही कराया। बता दे कि डब्लूपीएक के पहले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियन बनी। मुंबई ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था।