ट्रेंट बोल्ट की कहर बरपाती गेंदबाजी से उड़ा पाकिस्तान, वनडे क्रिकेट का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूका
13 जनवरी (CRICKETNMORE)। ट्रेंट बोल्ट की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे मैच मे 183 रनों के रौंदकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 257 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम बोल्ट के गेंदबाजी से सामनें टिक नहीं पाई और 28वें ओवर में 74 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान ने अपने 8 विकेट सिर्फ 32 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। लेकिन वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते रह गया। वनडे में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्बे (35) का है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi