23 नवंबर, 2017। दो आईपीएल टीम फ्रेंचाइजों ने आईपीएल के अगले सीजन की नीलामी इंग्लैंड में कराए जाने का सुझाव दिया है..
कुछ फ्रेंजाइजी ने इंग्लैंड में नीलामी कराए जाने का सुझाव दिया, उनका मानना था कि इस बार की नीलामी काफी बड़ी होने वाली है और काफी सारे खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी इसलिए इसे विदेश में कराया जाए। हालांकि ज्यादातर फ्रेंजाइजी ने भारत में ही नीलामी करने के समर्थन में हैं। हालांकि अभी आगे की रणनातियों को बनानें के लिए थोड़ा समय और लगेगा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi