BCCI ने U19 वर्ल्ड कप के लिए की टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
बीसीसीआई ने अगले साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका में अंडर 19 मेंस वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उदय सहारन को सौंपी गयी है। मिडिल आर्डर के बल्लेबाज सहारन, जिन्होंने पंजाब के लिए U14, U16 और U19 क्रिकेट खेला है, वर्तमान…
बीसीसीआई ने अगले साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका में अंडर 19 मेंस वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उदय सहारन को सौंपी गयी है। मिडिल आर्डर के बल्लेबाज सहारन, जिन्होंने पंजाब के लिए U14, U16 और U19 क्रिकेट खेला है, वर्तमान में दुबई में चल रहे U19 एशिया कप में भी भारतीय टीम की कप्तान भी कर रहे हैं। 15 खिलाड़ियों की टीम, जो वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और मेजबान साउथ अफ्रीका की त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी, वही टीम U19 एशिया कप में भाग ले रही है।