11 मार्च, (CRICKETNMORE)। रोवमैन पॉवेल के शानदार शतक औऱ गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के 13वें मुकाबले में आयरलैंड की टीम को 52 रन से हरा दिया। लगातार तीसरी जीत के साथ वेस्टइंडीज सुपर सिक्स राउंड में अपनी जगह बना ली है। इससे पहले कैरेबियाई टीम ने यूएई और पीएनजी को मात दी है।
वेस्टइंडीज के 257 रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम 46.2 ओवरों में सिर्फ 205 रनों पर ही सिमट गई। आयरलैंड के लिए एड जॉयस ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच और केसरिक विलियम्स ने चार-चार और कप्तान जेसन होल्डर ने 2 विकेट हासिल लिए।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और आधी टीम सिर्फ 83 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पॉवेल के 101 रन औऱ कप्तान जेसन होल्डर (54) के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।