10 मार्च, (CRICKETNMORE)। आयरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर के मुकाबले में वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। निचले क्रम के बल्लेबाज पॉवेल ने इस मुकाबले में 100 गेंदों में 7 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली।
इसके साथ ही पॉवेल वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने वनडे क्रिकेट में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया है। वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के 16वें खिलाड़ी हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
पॉवेल के इस शानदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 257 बनाए।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और आधी टीम सिर्फ 83 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पॉवेल ने कप्तान जेसन होल्डर (54) के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
Rovman Powell becomes the first West Indies player and the 16th player overall to score an ODI century while batting at No.7. #WIvIRE #CWCQ
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 10, 2018