निदास ट्रॉफी के बीच में श्रीलंका क्रिकेट टीम का ये खिलाड़ी हुआ गिरफ्तार

Ramith Rambukwella arrested for assault and drunk driving
10 मार्च, (CRICKETNMORE)। श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रमिथ रम्बुकवेला को मारपीट औऱ नशे की हालत में ड्राइविंग करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। उनपर यूनिवर्सिटी के दो छात्रों से मारपीट का आरोप है। रम्बुकवेला को शनिवार को अलुथकेड मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा।
पिछले 18 महीने मं पुलिस न रम्बुकवेला को दूसरी बार गिरफ्तार किया है। इससे पहले उन्हें सितंबर 2016 में कोलंबों में नशे में ड्राइविंग करते हुए एक्सीडेंट करने के मामले में गिरफ्तार किया था।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi