10 मार्च,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में रबाडा ने 5 विकेट हासिल किए और इसके साथ ही उन्होंने 22 साल की उम्र में 8 बार एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में कई दिग्गजों की बराबरी कर ली।
रबाडा ने 22 साल 288 दिन की उम्र में अपने टेस्ट करियर आठ बार एक पारी में पांच विकेट हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज इयान बॉथम, भारत के कपिल देव, पाकिस्तान के स्पिनर सकलेन मुश्ताक की बराबरी कर ली। इन सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने 22 साल की उम्र में ये कारनामा किया था ।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
22 साल की उम्र में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह के नाम है। भज्जी ने इस उम्र में 11 बार ये कारनामा किया था।
Youngest to claim most 5 wkt hauls most times by the age of 22y-288d in Tests...
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) March 9, 2018
11 - Harbhajan Singh
10 - Waqar Younis
8 - Ian Botham/Kapil Dev/Saqlain Mushtaq/KAGISO RABADA
7 - Irfan Pathan#SAvAus