10 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर बैन लगाया जा सकता है। पोर्ल एलिजाबेथ में जारी दूसरे टेस्ट मैच में मैच रैफरी जैफ क्रो ने उन्हें लेवल 2 को दोषी पाया है।
आईसीसी जल्द ही उनके खिलाफ दो टेस्ट मैच के बैन का एलान कर सकती है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रबाडा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को एलबीडबल्यू आउट किया था। रबाडा जोश में जश्न मनाते हुए स्मिथ की तरफ दौड़े। इस दौरान रबाडा का कंधा स्मिथ से जा टकराया।
लेवल 2 का दोषी पाए जाने पर जुर्माने के साथ तीन या चार डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे।
रबाडा इससे पहले भी कई बार मैदान पर जोश में अपना होश गवां बैठे हैं। जिसके चलते उनके नाम पर अभी पांच डिमेरिट पॉइंट हैं। तीन डिमेरिट पॉइंट मिलने पर उन पर आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए बैन लग सकता है। आईसीसी के नियमों के अनुसार 24 महीने के समय के अंदर किसी खिलाड़ी के 8 डिमेरिट पॉइंट होते हैं तो उस पर दो मैचों का बैन लगाया जा सकता है।
Will Proteas star Kagiso Rabada find himself in trouble for this incident on day one? #SAvAUS pic.twitter.com/fqvFIx8ogZ
— cricket.com.au (@CricketAus) March 9, 2018