उसामा मीर ने गेंद से काटा बवाल, तोड़ा शाहिद अफरीदी का ऑलटाइम PSL रिकॉर्ड
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के14वें मैच में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने लाहौर कलंदर्स को 60 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिति और मज़बूत कर ली। इस मैच में मुल्तान की जीत में बल्लेबाजों के अलावा लेग स्पिनर उसामा मीर ने भी अहम भूमिका निभाई। उसामा मीर ने लाहौर के…
Advertisement
उसामा मीर ने गेंद से काटा बवाल, तोड़ा शाहिद अफरीदी का ऑलटाइम PSL रिकॉर्ड
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के14वें मैच में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने लाहौर कलंदर्स को 60 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिति और मज़बूत कर ली। इस मैच में मुल्तान की जीत में बल्लेबाजों के अलावा लेग स्पिनर उसामा मीर ने भी अहम भूमिका निभाई। उसामा मीर ने लाहौर के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी टिकने नहीं दिया और एक के बाद एक 6 विकेट चटकाकर पीएसएल में नया कीर्तिमान बना दिया।