पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के14वें मैच में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने लाहौर कलंदर्स को 60 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिति और मज़बूत कर ली। इस मैच में मुल्तान की जीत में बल्लेबाजों के अलावा लेग स्पिनर उसामा मीर ने भी अहम भूमिका निभाई। उसामा मीर ने लाहौर के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी टिकने नहीं दिया और एक के बाद एक 6 विकेट चटकाकर पीएसएल में नया कीर्तिमान बना दिया।
इस मैच में 6 विकेट लेकर मीर ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के सर्वकालिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लेग स्पिनर उसामा अब पीएसएल के इतिहास में एक मैच में छह विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 40 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जोकि अब पीएसएल मैच में एक स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले ये रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 2016 में खेले गए पीएसएल सीजन के दौरान एक मैच में 7 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
ये कुल मिलाकर पीएसएल का चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर भी है। पीएसएल में बेस्ट गेंदबाज़ी फिगर्स के मामले में रवि बोपारा पहले स्थान पर हैं जिन्होंने फरवरी 2016 में कराची किंग्स के खिलाफ कलंदर्स के लिए खेलते हुए 16 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर मध्यम तेज गेंदबाज फहीम अशरफ का नाम आता है जिन्होंने पीएसएल में 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए हैं, जबकि उमर गुल 6/24 के साथ तीसरे स्थान पर हैं और अब उसामा मीर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं।