World Cup Semifinal में बेहद खराब हैं विराट कोहली के आंकड़ें, देखकर आप भी नहीं कर पाओगे यकीन
विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लीग स्टेज में रनों का अंबार लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली अब तक 9 मैचों में 99 की औसत से 2 शतक और 5 अर्धशतक के दम पर कुल 594 रन ठोके चुके हैं।…
विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लीग स्टेज में रनों का अंबार लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली अब तक 9 मैचों में 99 की औसत से 2 शतक और 5 अर्धशतक के दम पर कुल 594 रन ठोके चुके हैं। ऐसे में अब एक बार फिर सेमीफाइनल मैच से पहले सभी की निगाहें विराट पर टिकी हैं। फैंस चाहते हैं कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक बड़ी पारी खेले और इंडियन टीम को फाइनल का टिकट दिलवाएं, लेकिन इस महामुकाबले से पहले विराट कोहली के सेमीफाइनल में रिकॉर्ड देखकर भारतीय फैंस को जरूर झटका लगने वाला है।