WATCH: विराट कोहली ने लिया हार्दिक पांड्या के लिए स्टैंड, फैंस को 'Boo' करने से रोका
आईपीएल 2024 के 25वें मैच में जब हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने आए तो वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद फैंस ने एक बार फिर से उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया था लेकिन इस मौके पर विराट कोहली ने उनके लिए स्टैंड लिया और फैंस को बू करने से रोका। विराट कोहली फैंस की…
Advertisement
WATCH: विराट कोहली ने लिया हार्दिक पांड्या के लिए स्टैंड, फैंस को 'Boo' करने से रोका
आईपीएल 2024 के 25वें मैच में जब हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने आए तो वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद फैंस ने एक बार फिर से उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया था लेकिन इस मौके पर विराट कोहली ने उनके लिए स्टैंड लिया और फैंस को बू करने से रोका। विराट कोहली फैंस की इस हरकत से खुश नहीं थे और यही कारण था कि उन्होंने फैंस को याद दिलाया कि पांड्या भी भारत के लिए ही खेलते हैं।