Glenn Maxwell का बल्ला बना हथौड़ा, महा-मॉन्स्टर छक्का जड़कर 122 मीटर दूर पहुंचा दी बॉल; देखें VIDEO
Glenn Maxwell 122 Metres Six: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League 2024-25) खेली जा रही है जहां रविवार, 12 जनवरी को टूर्नामेंट का 32वां मुकाबला मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) और मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के बीच मार्वल स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn…
Glenn Maxwell 122 Metres Six: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League 2024-25) खेली जा रही है जहां रविवार, 12 जनवरी को टूर्नामेंट का 32वां मुकाबला मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) और मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के बीच मार्वल स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का मैडमैक्सवेल शो देखने को मिला जहां उन्होंने अपनी पारी में 10 बवाल छक्के मारे। इसी बीच मैक्सवेल का बल्ला किसी हथौड़े की तरह बन गया और उन्होंने 122 मीटर का महा-मॉन्स्टर छक्का दे मारा।