श्रेयंका पाटिल ने CPL में डाली जादुई गेंद, Out होकर कैरेबियाई खिलाड़ी हुई हैरान; देखें VIDEO
वुमेंस CPL 2023 का आगाज हो चुका है जिसका चौथा मुकाबला बीते मंगलवार (5 सितंबर) को गुयाना अमेज़न वारियर्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। इस मुकाबले को अमेजन वारियर्स की टीम ने 21 रनों से जीतकर अपने नाम किया जिसके दौरान CPL…
वुमेंस CPL 2023 का आगाज हो चुका है जिसका चौथा मुकाबला बीते मंगलवार (5 सितंबर) को गुयाना अमेज़न वारियर्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। इस मुकाबले को अमेजन वारियर्स की टीम ने 21 रनों से जीतकर अपने नाम किया जिसके दौरान CPL में खेल रही भारतीय युवा गेंदबाज श्रेयंका पाटिल ने भी शानदार प्रदर्शन किया। श्रेयंका ने यहां अपने कोटे के चार ओवर में महज 15 रन देकर 2 विकेट झटके जिसके बीच उन्होंने एक करिश्माई गेंद भी फेंकी। श्रेयंका की यह डिलवरी कैरेबियाई खिलाड़ी को समझ ही नहीं आई और वह बोल्ड हो गई जिस वजह से यह वीडियो वायरल हो रहा है।