सलमान अली आगा की ड्रीम डिलीवरी देखी क्या? मार्नस लाबुशेन के भी उड़ गए थे होश; देखें VIDEO
सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK Test) को पहली इनिंग में 299 रनों पर ऑल आउट किया। इसी बीच पाकिस्तानी ऑलराउंडर आगा सलमान (Salman Ali Agha) ने एक ड्रीम डिलीवरी फेंकी। आगा सलमान की यह गेंद पिच से टकराकर इस कदर स्पिन हुई कि 147…
Advertisement
सलमान अली आगा की ड्रीम डिलीवरी देखी क्या? मार्नस लाबुशेन के भी उड़ गए थे होश; देखें VIDEO
सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK Test) को पहली इनिंग में 299 रनों पर ऑल आउट किया। इसी बीच पाकिस्तानी ऑलराउंडर आगा सलमान (Salman Ali Agha) ने एक ड्रीम डिलीवरी फेंकी। आगा सलमान की यह गेंद पिच से टकराकर इस कदर स्पिन हुई कि 147 गेंदों पर 60 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) भी गेंद को नहीं समझ सके और क्लीन बोल्ड हो बैठे। आगा सलमान की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।