'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है', सुरेश रैना के साथ लेडी अंपायर ने जो किया देखकर सिर पकड़ लोगे आप
भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) खेला जा रहा है जहां बीते मंगलवार (21 नवंबर) को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, ये मुकाबला साउदर्न सुपर स्टार्स और अर्बन राइजर्स हैदराबाद (URH vs SSS) के बीच खेला गया था जिसमें एक लेडी अंपायर ने सुरेश रैना को LBW…
Advertisement
'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है', सुरेश रैना के साथ लेडी अंपायर ने जो किया देखकर सिर पकड़ लोगे आप
भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) खेला जा रहा है जहां बीते मंगलवार (21 नवंबर) को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, ये मुकाबला साउदर्न सुपर स्टार्स और अर्बन राइजर्स हैदराबाद (URH vs SSS) के बीच खेला गया था जिसमें एक लेडी अंपायर ने सुरेश रैना को LBW आउट दिया। ये एक बेहद खराब फैसला था जिसके कारण रैना से लेकर कमेंटेटर तक सभी हैरान रह गए और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।