भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) खेला जा रहा है जहां बीते मंगलवार (21 नवंबर) को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, ये मुकाबला साउदर्न सुपर स्टार्स और अर्बन राइजर्स हैदराबाद (URH vs SSS) के बीच खेला गया था जिसमें एक लेडी अंपायर ने सुरेश रैना को LBW आउट दिया। ये एक बेहद खराब फैसला था जिसके कारण रैना से लेकर कमेंटेटर तक सभी हैरान रह गए और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, अर्बन राइजर्स हैदराबाद की इनिंग के दौरान सुरेश नंवबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। रैना लंबे समय के बाद मैदान पर थे ऐसे में उन पर सभी की निगाहें थी। वो धीमे-धीमे अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे और लय में आने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी बीच हामिद हसन ने 12वें ओवर की चौथी बॉल डाली जो कि रैना के पैड से टकराई। इसके बाद फील्डिंग टीम की तरफ से बड़ी अपील हुई और लेडी अंपायर ने तुरंत रैना को आउट करार दे दिया।
An unlucky decision for Suresh Raina in the LLC.pic.twitter.com/1HfxTbqt86
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 21, 2023
आपको बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट में डीआरएस का इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं है जिस वजह से रैना अंपायर के फैसले को चैलैंज नहीं कर सके और उन्हें विविश होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा। लेकिन इसी बीच जब इस घटना का वीडिया देखा गया तब एक बार फिर ये साफ हो गया कि इस बॉल की पिचिंग लेग स्टंप से बाहर है जिस वजह से बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाना चाहिए।